फ़र्ज़ी उप जिलाधिकारी के सिग्नेचर पाए गए बोगस
नागपुर :मुफ़्त शिक्षा के अधिकार योजना मै यूआरसी -१ के अंतर्गत प्रवेश के लिए पालाको द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के नाम से बनाए हुए दस्तावेज़ आज जिलाधिकारी कार्यालय के सेतु केंद्र से मुफ़्त शिक्षा के अधिकार कि प्रवेश वेरीफिकेशन कमिटी के अध्यक्ष प्रकाश लेदे ,आरटिई एक्शन कमिटी के मो शाहिद शरीफ़ ,विस्तार अधिकारी हरिमन कुमरे,प्राध्यापक सतीश हाडके,समन्वयक मनीषा सोनटक्के कि उपस्थिति में दस्तावेजों की जाँच की गई जिसमें
१)सोमन डाहके-SC 22NG004967
२)आरोही अमडे -SC 22NG002678
३)शरवानी तायडे- OBC NG 008831
४)महक कृष्णा – Koshti NG033206
५) श्रीस्टी निमजे- koshti NG011822
६) कुमोद गौतम-OBC NG012676
इन पालकों के जाती दस्तावेज़ बोगस पाए गए जिसमें उप जिलाधिकारी की सिग्नेचर के भी दस्तावेजों का साथ समावेश है और ई-सेवा सेतु केंद्र से बने हुऐ उनकी भी पुष्टि नही हो पाई है ।