Advertisement
कोंढाली पुलिस की कार्रवाई
कोंढाली (नागपुर)। अमरावती से नागपूर की ओर पिकअप वैन में चोरी का माल ले जाने की गुप्त सूचना कोंढाली पुलिस को प्राप्त हुई. इस ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर कोंढाली पुलिस ने 16 अक्टूबर को दोपहर नाकाबंदी कर वैन क्र.एम.एच.32- क्यू-3937 की तलाशी लेकर वैन से 740 किलो तांबे की तार बरामद की.
इस मामले के बारें में वाहन चालक नितिन शिवराम चौधरी तथा तांबे की तार के मालिक पंकज नंदगोपाल अग्रवाल (32), कारंजा धागड़े से पूछताच की गई पुलिस को योग्य जवाब तथा कागजपत्र न मिलने पर पुलिस ने 740 किलों तांबे की तार तथा वैन जब्त कर उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.