जिले के 36 केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुई परीक्षा
अकोला। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग विक्रीकर निरीक्षक पूर्व परीक्षा 2014 का रविवार 1 फरवरी को आयोजन किया गया था. इस परीक्षा के लिए 7 हजार 850 छात्र पात्र थे, जिसमें से 6 हजार 446 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न होने की जानकारी प्राप्त हुई है.
रविवार 1 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तर शहर के 36 परीक्षा केन्द्रों पर महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग विक्रीकर पूर्व परीक्षा 2014 का आयोजन किया गया . इस परीक्षा के लिए 7 हजार 850 छात्र पात्र रहे . स्थानीय श्रीमती राधादेवी गोयनका महिला महाविद्यालय, श्री शिवाजी महाविद्यालय, जागृति विद्यालय, श्री शिवाजी हाईस्कूल, सीताबाई कला महाविद्यालय, नोएल स्कूल, हिंदू ज्ञानपीठ कान्वेंट, श्री शिवाजी विद्यालय, राधाकिसन लक्ष्मी तोष्णीवाल साईन्स कालेज, स्वावलंबी विद्यालय व राधाकृष्ण शुक्ल माध्यमिक विद्यालय, न्यू इंग्लिश हाईस्कूल, सावित्रीबाई फुले जिप माध्यमिक कन्या शाला, बी.आर. हाईस्कूल, भारत विद्यालय, भिकमचंद खंडेलवाल विद्यालय, ज्युबिली इंग्लिश हाईस्कूल, उस्मान आझाद उर्दू हाईस्कूल, ज्योति जानोलकार विद्यालय, कोठारी कान्वेंट, अकोला कालेज, मेहरबानू, जूनियर कालेज, मनुताई कन्या शाला, नूतन हिंदी माध्यमिक शाला, महाराष्ट्र माध्यमिक शाला, मोहरीदेवी खंडेलवाल विद्यालय, विद्यामंदिर कन्या शाला, गुरूनानक विद्यालय, शंकरलाल खंडेलवाल महाविद्यालय, सरस्वती कन्या विद्यालय, प्राजक्ता विद्यालय, ना.मा. चौधरी विद्यालय, राधाकिसन तोष्णीवाल आयुर्वेदिक महाविद्यालय, न्यू ईरा हाईस्कूल, जनता होमिओपैथिक मेडिकल कालेज, डीएवी कान्वेंट तथा मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय इन 36 केन्द्रों पर 6 हजार 446 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 1 हजार 404 छात्र अनुपस्थित रहे . परीक्षा की सफलता के लिए 7 समावेक्षक तैनात किए गए थे. सभी केन्द्रों पर परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक हुई, ऐसी जानकारी मिली है .
exam-1