Published On : Wed, Oct 15th, 2014

यवतमाल जिले में 65 फिसदी मतदान

Advertisement


103 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद

Yawatmal voting
यवतमाल। 
जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के103 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो चुका है. जिले में औसतन 65 फिसदी मतदान हुआ है. जिसमें यवतमाल 58, वनी 69, रालेगाव 70, दिग्रस 63, आर्णी 71, पुसद 61, उमरखेड़ 68 फिसदी वोट पड़े. यवतमाल निर्वाचन क्षेत्र में 22 उम्मीदवार, वणी और दिग्रस 13-13, रालेगांव 10, आर्णी 11, पुसद 15 और उमरखेड़ में19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

यवतमाल में त्रिकोणी मुकाबला है. जिसमें कांग्रेस के राहुल ठाकरे, भाजप के मदन येरावार और शिवसेना के संतोष ढवले शामिल है. वणी में चौकोनी मुकाबला है जिसमें कांग्रेस के वामन कासावार, राकांपा के संजय देरकर, शिवसेना के विश्वास नांदेकर और मनसे के राजू उंबरकर शामिल है. रालेगाव में कांग्रेस और भाजप के बीच मुकाबला होगा. उसमें कांग्रेस के वसंत पुरके और भाजप के अशोक उईके शामिल है. दिग्रस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के देवानंद पवार, भाजप के अजय दुुबे, राकांपा के वसंत घुईखेडक़र और सेना के संजय राठोड़ के बीच मुकाबला है. आर्णी में कांग्रेस के शिवाजीराव मेघे, सेना के संदीप धुर्वे और भाजप के राजू तोड़साम के बीच मुकाबला है. पुसद में राकांपा के मनोहर नाईक, कांग्रेस के सचिन नाईक, सेना के प्रकाश देवसरकर में लढ़ाई होगी. उमरखेड़ में कांग्रेस विजय खड़से, सेना के शिवशंकर पांढरे, भाजप के राजेंद्र नजरधने के बीच लढ़ाई है.
Yawatmal voting  (3)
Yawatmal voting

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement