Published On : Tue, Dec 26th, 2017

7 जनवरी से श्रीमद भागवत कथा ज्ञानसप्ताह का आयोजन

Advertisement


नागपुर: श्री उदासी दरबार द्वारा नववर्ष पर संगीतमय श्रीमद भगवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 7 जनवरी से 14 फरवरी 2018 तक सिंधी कॉलोनी खामला में किया जा रहा है. परम श्रद्धेय डॉ. स्वामी ( श्री शिवचन्द्रदासजी महाराज ) देहरादून के मुखारविंद से श्री उदासी दरबार खामला में प्रतिदन शाम 4 बजे से शाम 7: 30 बजे तक श्रद्धालु श्रीमदभागवत महापुराण कथा श्रवण कर सकेंगे. रविवार 7 जनवरी को दोपहर 3 बजे से कलश शोभायात्रा प्रारंभ होगी. तत्पश्चात कथा प्रारम्भ होगी. सोमवार को व्यास -नारद संवाद ,मंगलवार को विदुर मैत्र्या संवाद, बुधवार को सती चरित्र , गुरुवार को प्रह्लाद चरित्र, शुक्रवार को बाल लीलाएं, शनिवार को रुक्मिणी विवाह मंगल महोत्सव, फूलो की होती तथा रविवार 14 जनवरी को दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया गया है.

विशेष कार्यक्रम के तहत 9 जनवरी को अखिल भारतीय सिंधु संत समागम एवं महामंडलेश्वर स्वामी हंसराज साहिबजी उदासीन भीलवाड़ा के शहर (खामला) आगमन पर भव्य स्वागत समारोह एवं सुबह 9 बजे संत महापुरुषों की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है.

श्रीमद भगवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के सफल आयोजन हेतु सर्वश्री अशोक जेठानी, विनोद जेठानी, घनश्याम रामचंदानी, लधाराम धामेचा, अनिल गाजरानी ,लखु बुधरानी, मोहन चावला, सनमुख आहूजा, दिलीप बालानी, अशोक मंछानी, नंदलाल छुगानी ,दिलीप जुमनानी, राजू शंभुवानी, किशन थदानी, नरेश वरदानी, अशोक भट्ट, गौरव लधानी, गोपाल खुशालानी, शंकर टेकचंदानी, दिलीप मंदनानी, प्रकाश शर्मा, मनोज परसवानी, राजेश नागवानी, हुंदराज बेलानी, उत्तम गलानी, नारायण आहूजा, महेश नागवानी, मुरली बुधरानी, रमेश नाथानी, विष्णु भावनानी, नानु चंदवानी , सुरेश कटियार, सच्चानंद साधवानी, मुरलीधर भोजवानी समेत अन्य कार्यकर्तागण जुटे है.

Gold Rate
18 April 2025
Gold 24 KT 95,900 /-
Gold 22 KT 89,200 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement