नागपुर– पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 72,049 नए मामले (Covid-19 new cases) सामने आए हैं। इसके साथ ही देश मे कोरोना के कुल मामले बढ़कर 67 लाख 57 हजार 131 हो गए हैं. बीते 24 घंटों में 986 मरीजों की मौत भी हुई है, जबकि 82,203 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक देश में 57 लाख से ज़्यादा मरीज़ ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना की रिकवरी रेट अब 85.01% हो गई है. देश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 13.43% रह गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट- 6% पर आ गई है.
इसके अलावा डेथ रेट- 1.54% रह गया है.देशभर में कोरोना वायपस संक्रमण से अब तक कुल 1, लाख 4 हजार 555 लोगों की जान जा चुकी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल एक्टिव मामले 9,07,883 हैं. पिछले 24 घंटों में 11,99,857 लोगों के टेस्ट हुए, जिनमें से 72,049 लोग पॉजिटिव पाए गए. देश में अब तक कुल 8,22,71,654 सैंपल की जांच हो चुकी है.
भारत में कोरोना के अब तक 8.22 करोड़ टेस्ट पूरे हो गए हैं. दरअसल, भारत ने पिछले 10 दिन में 1 करोड़ टेस्ट किए हैं. दुनिया में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश बन गया है. हालांकि, भारत की आबादी को देखते हुए प्रति दस लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है.
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने कहा है कि अभी अगले 10 महीनों तक इस वायरस का संकट खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया भर में हर 10 में से एक शख्स इस माहामारी से संक्रमित हो सकता है.