रायपुर मतदान केंद्र में गहमागहमी
उमरी वाघ में ईवीएम मशीन बंद
नागपुर: हिंगना तालुका के सात ग्राम पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया रविवार को संपन्न हुई। रायपुर के मतदान केंद्र पर पुलिस प्रशासन की सुस्ती के चलते बाहर अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। उमरी वाघ में मतदान प्रक्रिया के दौरान ईवीएम मशीन खराब होने के कारण कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया रोकनी पड़ी। इससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। तालुका में औसतन 76 फीसदी मतदान हो चुका है। हिंगना तालुका के रायपुर, नागलवाड़ी, वाघदरा, कवडस, चिचोली पठार, खैरी पन्नासे और उमरी वाघ में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। तहसीलदार हंसा मोहने ने पुलिस को मतदान केंद्र पर सुरक्षा बल तैनात करने का आदेश दिया था। हालांकि रायपुर जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की काफी भीड़ देखी गई।
इससे केंद्र के बाहर मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बनी रही। थानेदार विशाल काले ने पुलिस बल तैनात कर दिया था। हालांकि मतदान केंद्र के बाहर पुलिस की कोई तैयारी या प्लानिंग नजर नहीं आई। नागलवाड़ी, खैरी पन्नासे, चिचोली पठार, कावड़ा, वाघदरा में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। उमरी वाघ स्थित बूथ नंबर 1 को ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के चलते बंद कर दिया गया। इसके बाद तहसील कार्यालय हिंगना से नई ईवीएम मशीन लाई गई।
उस मशीन की बैटरी चार्ज न होने के कारण वह भी बंद हो गई। इसके चलते कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया को बंद करना पड़ा। इसके बाद नई ईवीएम मशीनें लगवाकर मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू की गई। रायपुर में 73 फीसदी, वाघदरा में 82 फीसदी, नागलवाड़ी में 70 फीसदी, कावड़ा में 80 फीसदी, चिंचोली पठार में 84 फीसदी, उमरी वाघ में 70 फीसदी इस तरह कुल 76 फीसदी मतदान हुई है। मतगणना 20 दिसंबर को तहसील कार्यालय में होगी। इसी के चलते अब सभी की निगाहें चुनाव नतीजों पर टिकी हुई हैं।