Published On : Wed, Mar 11th, 2015

कन्हान : 7 वी के छात्र ने की आत्महत्या

Sahil Suicide
कन्हान (नागपुर)। यहां के कांद्रि वार्ड नं. 4 में एक सातवी कक्षा के छात्र फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार 4 बजे के करीब घटी. साहिल सुरेंद्र बिलथविया (12) मृतक है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिल कामठी के विद्यामंदिर हायस्कूल में 7 वी का छात्र था. वह 2 बजे स्कूल से आया. उसने अपने नियमित कार्य निपटाये. इसी दौरान उसने अचानक उसने अपने घर के तीसरे मंजिल की खिड़की में पट्टा फसाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि घटना चार बजे की है. उस समय साहिल की नानी ही घर पर अकेली थी तथा साहिल के पिताजी सुरेन्द्र तथा माँ परिचित बिमार व्यक्ति का हालचाल देखने हेतु नागपुर गए थे.

इस घटना की जानकारी कन्हान पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कर मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल कामठी भेज दिया. पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण वागे घटना की जाँच कर रहे है.

Gold Rate
Tuesday 28 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,300 /-
Gold 22 KT 74,700 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement