नागपुर: वेलाहारी-बेसा मार्ग पर आज सुबह एक स्कूल वैन स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. कि एक अनियंत्रित ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी. उक्त स्कूली बच्चे पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के थे. टक्कर जोरदार होने से वैन में सवार ६ बच्चे जख्मी हो गए. इसके अलावा २ बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही हैं.
सूत्र बतलाते हैं कि ट्रक चालक नशे में था. समाचार लिखे जाने तक जाँच जारी हैं और बच्चों का इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा हैं.