Advertisement
चंद्रपुर। बाघ के हमले में मृतक के परिवार को 5 लाख के बजाये 8 लाख रूपये की मदद सरकार की तरफ से दिए जाने का आश्वासन राज्य के अर्थ, वित्त व वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिया. पोंभुर्णा तालुका के चिंतलधाबा के पद्मा मडावी पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार था.
अर्थ, वित्त व वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मृतक के परिवार को मिलकर उन्हें 75 हजार रुपए की मदद का धनादेश सौंपा. पूर्व में किए गए घोषणा के तहत मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने 10 लाख रुपए मुआवजा तथा एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की. लेकिन 8 लाख रुपए मुआवजा देने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखने का आश्वासन वित्त मंत्री ने दिया है.