Advertisement
File Pic
अहेरी (गड़चिरोली)। यहां के 12 वी के परीक्षा केंद्र एस.बी. महाविद्यालय केंद्र में कुल 8 छात्र फरारी पथक माध्यम से निलंबित करने की जानकारी है. छात्रों में 3 छात्र एस.बी. महाविद्यालय, 2 छात्र धर्मराव कृषि महाविद्यालय तथा क. महाविद्यालय के, 2 छात्र खमनचेरु के शासकीय आश्रम के और 1 छात्र भगवंतराव हायस्कूल तथा क. महाविद्यालय अहेरी के होने की जानकारी प्राप्त हुई है. सभी छात्र अंग्रेजी और इतिहास के पेपर में पकडे गए. दूसरी ओर विज्ञान महाविद्यालय का एक भी छात्र पथक के हांतो नही लगा, अब केंद्रों में परीक्षा ठीक से शुरू होने की जानकारी है.