– मंगळवारी और आशीनगर जोन में कल होगा चुनाव
नागपुर – मनपा जोन सभापतियों के चुनाव हेतु आज सोमवार को नामांकन भरने का दिन था,जिसमें से 8 जोन में भाजपा के उम्मीदवारों ने ही आवेदन जमा किये,विपक्ष का कोई आवेदन जमा न होने के कारण सभी 8 जोन के भाजपा सभापति निर्विरोध चुने गए। जिसमें लक्ष्मीनगर झोन की श्रीमती पल्लवी शामकुळे पन्नासे,धरमपेठ झोन के सुनील हिरणवार,हनुमान नगर की कल्पना कुंभळकर,धंतोली जोन की कु. वंदना भगत,नेहरूनगर झोन की स्नेहल सतीश बिहारे,गांधीबाग झोन की श्रद्धा विजय पाठक,लकडगंज झोन की मनीषा अतकरे,सातरंजीपुरा झोन की अभिरुची अनिल राजगिरे का समावेश हैं।
मंगळवारी झोन की भाजपा की प्रमिला माथराणी व कांग्रेस की साक्षी राऊत और आशिनगर जोन में बसपा की वंदना चांदेकर व बसपा के बागी मोहम्मद जमाल में भिड़ंत होने वाली हैं।