Advertisement
नागपुर– दिनांक 21.01.2020 को मध्य रेल नागपुर मण्डल ने केवल एक दिन मे कुल मिलाकर 39 रेक के साथ 1991 वेगन लोड किया।
जिससे मण्डल को केवल एक ही दिन मे 9.3 करोड़ की आय प्राप्त हुई जो दिनांक 26.11.2019 को 34 रेक के साथ 1879 वेगन का लदान एवं दिनांक 07.12.2019 मे कुल 35 रेक के मुक़ाबले आर्थिक वर्ष 2019-20 मे सर्वोत्तम अर्जन है ।
इसके अलावा मध्य रेल के नागपुर मण्डल ने 94% का समय पालन किया है जो सर्वोत्तम है । माल ढुलाई ग्राहकों के साथ निकटता, नियमित बैठकों से नागपुर मण्डल को माल ढुलाई की कमाई की पिछले वर्ष की तुलना मे बड़े अंतरको पार करने में मदद मिली है।