-1.21 लाख रुपए का जुर्माना वसूला
नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के एनडीएस दस्ते ने पूरे शहर में पीओपी मूर्तियों की बिक्री, खरीदारी और इस्तेमाल के मामले सामने आने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। महापौर दयाशंकर तिवारी एवं मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार मंगलवार को शहर के दस में से पांच मनपा जोन में कार्रवाई की गई। इसके तहत शहर में 90 पीओपी मूर्तियों को जब्त कर मूर्ति विक्रेताओं से 1 लाख 21 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
इसके अलावा पीओपी गणेश प्रतिमा बेचने वाली दो दुकानों को भी सील कर दिया गया है। पीओपी मूर्तियों के खिलाफ जारी अभियान में उपद्रव खोजी दल (एनडीएस) ने शहर के लक्ष्मीनगर, धरमपेठ, हनुमान नगर, नेहरूनगर और मंगलवारी आदि पांच जोनों में 106 दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें से 90 पीओपी मूर्तियां जब्त की गई।
सर्वाधिक 50 हजार रुपए जुर्माना हनुमान नगर जोन के अंतर्गत वसूल किया गया। जोन में कुल 25 दुकानों की तलाशी ली गई और 60 पीओपी मूर्तियों को जब्त किया गया। इस कार्य में मनपा की टीम को ग्रीन विजिल फाउंडेशन के कौस्तभ चॅटर्जी, सुरभि जयस्वाल, मेहुल कोसुरकर, श्रीया जोगे आदि सदस्यों का सहयोग मिला।