Published On : Tue, Jan 31st, 2017

पांचवें दिन तक 988 उम्मीदवार उतर चुके हैं मनपा चुनाव के मैदान में

Advertisement

candidates file nominations, NMC poll, Nagpur News
नागपुर: नागपुर महानगर पालिका चुनाव के नामांकन के पांचवें दिन तक कुल 988 उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं। आज पांचवें दिन नौ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस बार ऑनलाइन आवेदन करना है इसलिए आवेदक किसी भी समय आवेदन कर सकता है। 3 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक राजनीतिक दल के अधिकृत उम्मीदवारों को अपना एबी फॉर्म जमा करना अनिवार्य है।

आज मनपा आयुक्त रवीन्द्र कुंभारे ने संवाददाता सम्मलेन में बताया कि विविध राजनीतिक दलों के चुनाव-चिन्ह के अलावा 48 स्वतंत्र चुनाव चिन्ह हैं जिन्हें हर प्रभाग के स्वतंत्र उम्मीदवारों में वितरित किया जाएगा। आयुक्त कुंभारे के अनुसार मनपा चुनाव में मतदान केंद्र प्रबंधन के लिए 2743 समूह की जरुरत होगी, इनमें से प्रत्येक समूह में 4 कर्मचारी शामिल होंगे। मनपा आयुक्त ने सख्त लहजे में कहा है कि जो भी मनपा कर्मचारी किसी भी उम्मीदवार का प्रचार करता पाया जाएगा, उसे तुरंत निलंबित कर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above