महाराष्ट्र सरकार का स्तुत अभियान
पुसद में विकलांगों को मुफ्त साहित्य वितरित
पुसद (यवतमाल)। महाराष्ट्र राज्य विकलांग और विकास महामंडल मुंबई द्वारा अपंग जागृति अभियान यवतमाल जिले में शुरू है. शनिवार 2 मई को नवविद्या बहुउद्देशीय संस्था द्वारा पुसद और महागांव के विकलांगों को साहित्य वितरित गया.
जिलाधिकारी तथा सदस्य सचिव, जिला नियोजन समिती विदर्भ विकास मंडल की शिफारिश से विशेष विकास निधि से विकलांगों को सहायक साहित्यों का मुफ्त में वितरण किया गया. महाराष्ट्र राज्य विकलांग वित्त और विकास महामंडल की कर्ज योजना के बारे में मार्गदर्शन, अपंग व्यक्ति को व्यवसाय प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन और शासन के विकलांगों के लिए विभिन्न योजना की जानकारी पुसद में चलाई जा रही है.
इस शिविर में करीब 156 लाभार्थियों को ट्रायसिकल, व्हीलचेअर, इअर मशीन, जयपुर फुट, कैलिबार, ईअरिंग किट, ब्लाइंड स्टिक, वॉकर आदि साहित्यों का वितरण किया गया. इस दौरान शिविर में महाराष्ट्र राज्य विकलांग वित्त और विकास महामंडल मुंबई में कर्मचारी रणबीर सिंग, शेरसिंग, ब्रिजेश प्रताप सिंग, रामसुजान, जितेंद्र, शंकर और नवविद्या बहुउद्देशीय संस्था पुसद के पदाधिकारी उपस्थित थे.