Advertisement
दर्यापुर (अमरावती)। यहां तहसील से अमरावती रोड पर दुपहिया सवार द्वारा एसटी को ओवरटेक करते समय लक्झरी से टकराकर 2 लोगों मौत की हो गई. यह घटना रविवार को 4.45 बजे घटी. मृतकों में नाजुकराव हिवराले(60) व दिलीप हिवराले(50) का समावेश है.
बस से टकराई
बताया जाता है कि दोनों मोटर साइकिल( एमएच 27 एएच 5922) पर सवार होकर अमरावती रोड से जा रहे थे, तभी उन्होंने आगे चल रही एसटी बस (एमएच 14बीटी 0641) को ओवरटेक किया, इस चक्कर में बाइक सवार विपरित दिशा से लक्झरी से जा भिड़ा. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह एस टी बस तेल्हारा डिपो की थी, जो डिपों लौट रही थी. इस भीषण दुर्घटना सूचना पर खल्लार पुलिस थानेदार शेलके व उनकी टीम ने जाकर पंचनामा किया. लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.