Advertisement
नागभीड़ (चंद्रपुर)। विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर होने से 6 लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर के अस्पताल भेजा गया. यह घटना रविवार 12 बजे मोहाली गांव के पास हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागभीड. से खाली गैस सिलेंडर लेकर नागपुर जा रहा ट्रक क्र. एमएच-27-एक्स-3300 और कान्पा से गिट्टी लेकर नागभीड़ जा रहे ट्रक क्र. एमएच-31-पीक्यू-335 के बीच मोहाली गांव के पास आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए. घायलों में अरुण मुले (40) बाह्मणी, प्रकाश गजबे (30) बाह्मणी, सैयद शकील (22) अमरावती की हालत नाजुक होने पर उन्हें उपचार के लिए नागपुर रवाना किया गया, जबकि गुरुदेव ठवरे, राजहंस अलोणे और गोपाल गेडाम का नागभीड़ के ग्रामीण अस्पताल में उपचार चल रहा है.