Advertisement
चंद्रपुर। विवाहित बेटी व उसकी मां ने बेटी के ससुराल में जाकर जहर गटक लिया. इस हादसे में मां की मौत हो गई तथा बेटी मौत से लड़ रही है. घटना बुधवार शाम 7 बजे प्रकाश में आई. मृतक पुष्पा चित्तलवार (50) है. उसकी बेटी लक्ष्मी येमुलवार (28) को जिला सरकारी अस्पताल के आयसीयू में रखा गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपेठ निवासी पुष्पा चित्तलवार अपनी विवाहित पुत्री लक्ष्मी येमुलवार से मिलने उसके ससुराल भिवापुर वार्ड में आई थी. शाम 7 बजे पडोंसियों ने उन्हें घर में बेहोशी की हालत में देखा. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने पुष्पा को मृत घोषित कर दिया. डाक्टरों ने उसकी मौत जहर से होने की पुष्टि की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Representational Pic