Advertisement
देसाईगंज (गड़चिरोली)। ब्रम्हपुरी विद्या निकेतन सीबीएसई स्कूल की कक्षा 10 वी कक्षा की छात्रा पायल कैलाश अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम तथा निधि अमित जेजानी ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल से द्वितीय स्थान हासिल किया है.
पायल और निधि उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु अन्य प्रदेशों में जाने की इच्छा रखते है. पायल देसाईगंज के प्रतिष्ठित उद्योजक कैलाश अग्रवाल तथा निधि शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी की देवीदत्त जेजानी की पोती है. दोनो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा विद्या निकेतन सीबीएसई स्कूल के संचलाक, शिक्षक तथा अपने सहपाठियों को दिया है. दोनों की शहरवासियों ने सराहना की है.