घायलों को पुसद भेजा गया
उमरखेड़ (यवतमाल)। उमरखेड़ के करीब सिलोना घाट में 2 बसों की टक्कर हुई. जिसमें लगभग 40 यात्री घायल हो गए जबकि 15 की हालत चिंताजनक होने से उन्हें इलाज के लिए पुसद भेजा गया है. वहीं 25 घायलों पर इलाज चल रहा है. यह दुर्घटना बुधवार दोपहर 4.30 बजे घटी.
प्राप्त जानकरी के अनुसार उमरखेड़ डेपो की बस एम.एच.40-एन-8219 उमरखेड़ से व्हाया यवतमाल-अमरावती जा रही थी. तो दुसरी बस क्र. एम.एच.20-बी.आई-2019 औसा से नागपुर जा रहीं थी. यह दोनों बसें शिलोना घाट में एक मोड़ पर आमने-सामने भीड़ गई. दोनों बसों के सामने का हिस्सा चकनाचुर हो गया. चालक के सामने की कांच टूट गई. जबरदस्त दूर्घटना में दोनों बसों में सवार 40 यात्री घायल हो गए. इसमें से 15 की हालत चिंताजनक बताई गई है. वहीं 25 यात्री भी घायल हुए है. सभी घायलों को पुसद भेजा गया. 8 जख्मियों को उमरखेड़ और 2 को नांदेड़ के अस्पताल के लिए रवाना किया गया है.