Advertisement

गडचिरोली:
मनरेगा के काम के बदले रिश्वत मांगने वाले शाखा अभियंता, आरमोरी पंचायत समिती को एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा। शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी टीम ने उक्त कार्रवाई की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार योजना( मनरेगा) अंतर्गत सन 2014-2015 में ग्राम पंचायत वडधा में काम किया था. इस काम का आरमोरी जि. गडचिरोली के पंचायत समिति के शाखा अभियंता मनोज झेंबाजी मोटघरे (50) ने पूरा बिल 1,87,884/ – रुपये मंजूर किया और मोजमाप (एम बी) रिकार्ड भी तैयार किया. मनोज ने इस काम के बदले शिकायतकर्ता से 55,000 रुपये की मांग की थी. जिससे फिर्यादि ने मनोज मोटघरे के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो गडचिरोली में शिकायत दर्ज की.
रिपोर्ट के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोर मनोज मोटघरे को जाल बिछाकर पकड़ा। पकडे जाने पर मनोज ने 50,000 रुपये रिश्वत लेने की बात स्वीकारी। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई पुलिस उप अधिक्षक रोशन यादव, पुलिस निरीक्षक एम. एस. टेकाम, पुलिस निरीक्षक डी.डब्ल्यु मंडलवार, सहकारी पुलिस हवलदार विठोबा साखरे, म.पो.शि. सोनल आत्राम, चालक पो.का. घनश्याम वडेट्टीवार ने की.