जिलाधिकारी ने दी चेतावनी
अकोला। किसानों को बेवजह दस्तावेज मांगकर कर्ज देने में टालमटोल करनेवाली बैंकों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी अकोला जिलाधिकारी जी. श्रीकांत ने बुधवार को एक आदेश के तहत दी है. उन्होंने इस संदर्भ में उपविभागीय अधिकारी व तहसिलदारों को भी निर्देश दिए हैं.
अकोला के जिलाधिकारी जी. श्रीकांत ने बालापुर के दौरे पर गए थे तब उन्हें बैंको के सामने किसानों की लंबी कतारें नजर आई. संबंधित किसानों से बातचीत में सामने आया कि किसानों को बेमतलब के दस्तावेज मांग कर उन्हें फसल कर्ज देने में टालमटोल की जा रही है. इस पर जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया कि किसानों को फसल कर्ज देते समय बैंकों को सिर्फ अधिकृत सात-बारह देखना चाहिए, लेकिन ऐसा नकरते हुए फेरफार नकल या सर्च रिपोर्ट मांगी जा रही है. इस कारण किसानों कोभारी परेशानी उठानी पड रही है. इस प्रकार किसानों को दिक्कत में लानेवाली बैंकों पर कार्रवाई करने के निर्देश उप विभागीय अधिकारी व तहसीलदार को दिए गए हैं. जबकि मंगलवार को हुई विभागीय आयुक्त की जायजा बैठक में बैंकों को बिना देरी किए कर्ज का वितरण करने के निर्देश दिए गए.