Published On : Sat, Jun 27th, 2015

चंद्रपुर : स्कुल का पहला दिन

Advertisement

First day of School
भद्रावती (चंद्रपुर)।
जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला घुटकला में महर्षी छत्रपति शाहू महाराज की जयंती मनाई गई तथा सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया. स्कुल के पहले दिन छात्रों व अभिभावकों का स्वागत किया गया तथा किताबें वितरित कर पुस्तक दिवस मनाया गया.

कार्यक्रम में व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष दिलीप पांढरे, मुख्य अतिथी के रूप में नगराध्यक्ष अनिल घनोरकर तथा नन्नावरे, मुख्यध्यापक अशोक सोनटक्के उपस्थित थे. सबसे पहले राजे छत्रपति शाहू महराज की प्रतिमा को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई. इस दौरान कक्षा 1 से 7 वी तक के छात्रों को सरकार की ओर से मिलने वालीं किताबों का नगराध्यक्ष अनिल धनोरकर शा. व्य समिति के अध्यक्ष दिलीप पांढरे के हाथों किताबों का वितरण हुआ. इस दौरान छात्रों को पुस्तक दिवस की अहमीयत और देश का अच्छा नागरिक बनने का उपदेश मान्यवरो ने दिया.

कार्यक्रम का प्रास्ताविक मुख्यध्यापक अशोक सोनटक्के ने किया व संचालन तांबोली तथा आभार प्रदर्शन ममीडवार ने किया. इस दौरान छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement