धामणगांव रेलवे (अमरावती)। युवती से छेडछाड की पुरानी रंजिश में दो परिवारों के बीच हुई खुनी संघर्ष में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. यह घटना गुरुवार की रात सातेफल ग्राम में हुई. सातेफल निवासी गणेश चंपत चौधरी (34) व हनुमान दौलत पवार (59) के बीच पुरानी रंजिश में गुरुवार की रात 9 बजे विवाद हुआ. इस विवाद ने देखते ही देखते खुनी संघर्ष का रुप ले लिया. दोनों परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर चाकु, कुल्हाडी से जानलेवा हमला किया. इस गुटीय संघर्ष में रविंद्र चंपत चौधरी (45) तथा हनुमंत पवार घायल हो गया. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया. सूचना पर तलेगांव दशासर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने आरोपी सुनील चपंत चौधरी, गणेश चौधरी, सचिन पवार, आशिष पवार को हिरासत में लिया. गणेश चौधरी व आशिष पवार की खिलाफ पर दोनों परिवार के सदस्यों पर दफा 307 के तहत मामला दर्ज किया.
![Representational pic](https://static.nagpurtoday.in/uploads/2014/08/crime-32.jpg)
Representational pic