पीड़िता को डीवाईएसपी ने बाल सुधारगृह में रखा
यवतमाल। नेर के अशोक नगर निवासी 14 वर्षीय नाबालीग लड़की को भगा ले जाकर 4 लोगों ने मुंह काला किया. इस लड़की के साथ गैंगरेप किया गया. जिसमें से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो 2 अभी भी फरार है. पकड़े गए आरोपियों में मुकेश उर्फ मुक्या तुकाराम मेश्राम और मोहन पंचबुद्धे का समावेश है. जबकि फरार दो आरोपियों में मधुकर खंडागले और शुभम माहुरकर शामिल है. यह नाबालीग लड़की एक विशिष्ट समुदाय की होने के कारण उसकी जांच करने की जिम्मेदारी डीवाईएसपी कल्पना भराड़े को दी गई. उन्होंने पीडि़ता का मेडिकल करने के बाद उसे यवतमाल के बाल सुधारगृह में रख दिया.
प्राप्त जानकरी के अनुसार शुक्रवार रात इस गरीब बच्ची को आजंती रोड़ स्थित एक समाजभवन के पास ले जाया गया. जहां उसपर इन चोरों ने गैंगरेप किया. शनिवार सुबह पीडि़ता की मॉँ ने इस घटना की शिकायत की. थानेदार भावसार ने घटना की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366, 376 और अॅट्रासिटी की धारा में गुनाह दर्ज किया है. कल पुलिस पटेल की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी. आज नाबालीग के साथ गैंगरेप का मामला उजागर होने से पुलिस का अपराधियों पर कोई अंकुश नजर नहीं आ रहा है. जिसके चलते चोरियां, चैनसैचिंग, मटका अड्डे, अवैध यातायात, अवैध शराब बिक्री धड़ल्ल से जारी है.
Representational Pic