15 लाख के पार्ट जब्त
अमरावती। नांदगांव पेठ के पिपलझीरी से जेसीपी पोकलैंड के 15 लाख के स्पेअर पार्ट चोरी करने के मामले में नांदगांव पेठ पुलिस ने नाशिक से 2 चोरों को हिरासत में लिया है. आरोपी सुखपालसिंह सुखचैनसिंह संसोप (26, फतेगढ, अमृतसर) तथा विक्रमजीतसिंह जसवंतसिंह गुराये (25, सुखदासपुर, पंजाब) है. जिनसे पोकलैंड के स्पेअर पार्ट जब्त किये है. पिपलझीरी में भगवान चव्हान के पोकलैंड पर दोनों आरोपी ड्राइवर का काम करते थे. कुछ माह से दोनों को वेतन नियमित नहीं हो रहा था. इस कारण से दोनों उससे नाराज थे.
ड्राइवर बन गए चोर
वेतन ना मिलने के कारण दोनों ड्राइवर ने पोकलैंड का सामान चुराने का इरादा किया. मौका मिलते ही पोकलैंड से अतिमहत्वपुर्ण व मंहगे स्पेअर पार्ट निकालकर थैली में डालकर चुरा लिया. गुरुवार की सुबह इस बारे में पता चलते ही नांदगांव पेठ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. दोनों ड्राइवर फरार होने से उन पर संदेह व्यक्त किया. थानेदार अनिल किनगे ने तत्काल ही दोनों फरार आरोपियों को तलाशने अभियान चलाया. इस बीच मिली सूचना पर एक टीम नाशिक रवाना किया. यहां नाशिक से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनसे स्पेअर पार्ट भी जब्त किये. इस कार्रवाई में पीआय किनगे के साथ जमादार गजानन बोरवाल, शे.रहीम व राठोड ने सहभाग लिया.