Published On : Sat, Jul 25th, 2015

बुलढाणा : घरेलू सिलेंडर उपयोग करने वाले होटलों पर कार्रवाई

Advertisement


30-35 सिलेंडर जब्त     

35 LPG gas cylinder seized from Hotel and restaurant
खामगांव (बुलढाणा)।
 घरेलू सिलेंडर उपयोग करने पर यहां के होटलों पर छापा मार 30-35 सिलेंडर जब्त किये गए है. यह कार्रवाई तहसीलदार आकाश लिंगांडे के मार्गदर्शन में की गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के हॉटेल्स, रेस्टोरेंट, चाय की टपरीयों में घर के घरेलू सिलेंडर का उपयोग होता है. लेकिन इसकी ओर संबंधित विभाग की अनदेखी हो रही है. इस दौरान तहसीलदार आकाश लिंगांडे ने टीम तैयार करके शहर के इन होटलों पर छापा मार कार्रवाई की. जहां गैस सिलेंडर नियम के हिसाब से उपयोग नही होता दिखाई दिया. इस दौरान सिलेंडर जब्ती की कार्रवाई की गई.

Advertisement
Wenesday Rate
Wednesday01 Jan. 2025
Gold 24 KT 76,900 /-
Gold 22 KT 71,500 /-
Silver / Kg 86,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement