नागपुर। स्थानीय अपराध शाखा, लोहमार्ग नागपुर के नायक पुलिस कांस्टेबल विराज शालिग्राम मते (40) को रिश्वत लेते एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. एसीबी ने ये कार्रवाई सोमवार 27 जुलाई को की.
प्राप्त जानकरी के अनुसार शिकायतकर्ता रेलवे स्टेशन परिसर में चाय-कॉफी और चने बेचने का व्यवसाय करता है. पुलिस कांस्टेबल मते ने शिकायतकर्ता को रेलवे परिसर में व्यवसाय शुरू रखने के लिए 4 महीने के हिसाब से 12,000 रू. की रिश्वत मांगी. जहां इसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने एसीबी में कर दी. शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया. कार्रवाई के दौरान शिकायतकर्ता से समझौता कर कांस्टेबल मते ने 6000 रूपये रिश्वत स्वीकार की. इसी दौरान एसीबी तुरंत आरोपी कांस्टेबल मते को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाप रिश्वत प्रतिबंध कानून 1988 के तहत मामला दर्ज कर दिया.
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजीव जैन के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक मोहन सुगंधी, पुलिस निरीक्षक आसाराम शेटे, पुलिस कांस्टेबल दिनेश आधापुरे, सुभाष तानोडकर, कांस्टेबल चंद्रशेखर ढोक, सीमा गुडधे आदि टीम ने की.