भाजपा पार्टी की ओर से शीतसत्र के पहले ही दिन राहुल गांधी को लेकर विधानभवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राहुल गांधी से सावरकर को लेकर दिए बयान के लिए माफी मांगने की मांग की गई। इस समय पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , चंद्रकांत पाटिल समेत भाजपा के नेता मौजूद थे।
नागपुर: वीर सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का विरोध करने के लिए नया तरीका अपनाया है.
भजपा के कई विधायक ‘मैं भी सावरकर’ की टोपी पहनकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.
दरअसल, अभी नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र चल रहा है.