Published On : Tue, Dec 31st, 2019

पूर्व विधायक स्वर्गीय निकोसे की जयंती पर प्रभाग ९ में १ करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

Advertisement

नागपुर: पूर्व विधायक स्वर्गीय रमेश निकोसे की जयंती पर प्रभाग ९ नगरसेविका स्नेहा विवेक निकोसे के प्रयासों से परिसर में विविध स्थलों पर १ करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर स्वर्गीय निकोसे को जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई।

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

परिसर में इंदोरा, बेजनबाग़,मेकोसाबाग़, जरिपटका, परिसर के ख़स्ता हाल रास्तों का डाम्बरिंकरन , ख़राब गडर लाइन बदलना , एवं वाचनालय का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर नगरसेविका स्नेहा निकोसे, विनोद वालदे, सुरेश जाग्यासी ,विवेक रमेश निकोसे, महात्मा गांधी स्कूल की प्राचार्या वीना बजाज,अडवोकेट अजय निकोसे, नरेश रामटेके,चरण पाटिल,माज़ी नगरसेवक अंबादास गोंडाने,धरम पाटिल,चंदा गोंडाने ,गणेश निकोसे,डाक्टर चरनजीत जनबंधु,योगिता वालदे,शोभा बोरकर, भामा लाऊत्रे,मीनाक्षि वालदे,साधना डोंगरे, अर्चना लामघरे,वासुदेव डोंगरे, हरीश वालदे, जोत्सना वालदे,सुनील वारकर,शालू टेंभूरने,अमोल खोबरागड़े, अक्षय गजभिये,मोनु बावनगड़े,प्रशान्त उके,सुनिता टेंभूरने, हितेश रामटेके,सीमा धारग़ावे,जितेश निकोसे, राहुल डोंगरे,श्याम वासनिक,पाटिल,राख़डे सर ,अर्चना पाठक, देवानंद मेश्राम, निलू मेश्राम,राजेश रामटेके,चन्द्रमणि नन्देश्वर, साहिल रंगारी, संकेत लामघरे, सौरभ वालदे आदि बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement