Advertisement
नागपुर– नागपुर शहर में बेमौसम बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर में पहले ही ठंड से परेशान लोगों को बारिश के बाद शुरू हुई ठंड अब चुबने लगी है। नागपुर जिले के ईसपुर, झिपला, मेंडकी, बोरी, चिखली, गोधनी गांव में बारिश के ओले भी पड़े।
जिसके कारण कपास,संतरा, चने की फसल को काफी नुक्सान पंहुचा है ।
पहले ही अतिवृष्टि से परेशान किसानों को इस बारिश से भी नुक्सान होने की पूरी पूरी आशंका है। पिछले 2 दिनों से नागपुर जिले समेत विदर्भ के कई जिलों में बारिश हो रही है।
शहरी लोगों को भले ही कुछ दिन बारिश से बड़ी ठंड का असर झेलना पड़ेगा, लेकिन इस ओले और बारिश का सीधा आर्थिक नुक्सान किसानों को ही होनेवाला है।