– कलश यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम / वर वधु परिचय एवं वरिष्ठ नागरिक सत्कार
– महापौर संदीपजी जोशी विशेष अतिथि
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माघ शुक्ल पंचमी बुधवार दिनांक 29 जनवरी 2020 को देवांगन समाज द्वारा माता परमेश्वरी जन्मोत्सव में महिला मंगल कलश यात्रा तथा समाज का स्नेहा सम्मेलन कार्यक्रम उत्तर नागपुर स्थित जैन कलार समाज लोन यादव नगर में आयोजित किया गया हैI विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में सुबह 8:00 बजे से गुलशन नगर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, पंजाबी नृत्य महाराष्ट्रीयन नृत्य टीम के साथ रिद्धि सिद्धि गणेश के मनमोहक सजीव झांकी , माता की पालकी, जस गीत की धुन से, सजे हुए बग्गी रथ के साथ हजारों नागरिकों की उपस्थिति में एक परिधान में महिलाओं की कलश यात्रा निकाली जाएगी वनदेवी नगर प्रवेश नगर यशोधरा नगर अरविंद नगर पवन नगर कलमना रिंग रोड के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए सुबह 11:00 बजे कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पर जैन कलार समाज लान पर पहुंचेगी.
शिवाजी चौक पर नगर सेविका भाग्यश्री गणेश कानतोड़े के साथ विशेष अतिथि तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा विभिन्न स्थानों पर कलश यात्रा के स्वागत के लिए जय अंबे किराना स्टोर, देव इलेक्ट्रिक, मनोहर तरार नाश्ता सेंटर, वनदेवी नगर प्रवेश नगर नागरिकों द्वारा कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा I नागरिकों द्वारा रंगोली एवं फूलों से स्वागत किया जाएगा Iप्रसाद चना दूध शरबत का भी नागरिकों द्वारा वितरण किया जाएगा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक व नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी I
दोपहर में 3:00 बजे माननीय अतिथियों का आगमन होगा इस अवसर पर श्री अरविंद जी कुकड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागपुर महानगर कार्यवाह तथा नागपुर महानगर के महापौर संदीप जी जोशी विशेष अतिथि होंगे पूर्व आमदार मिलिंदजी माने देवांगन समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. मदन जी देवांगन तथा विठोबा आयुर्वेद दंत मंजन के प्रमुख कार्तिकजी शेडे अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे .
साथ में संस्था के अध्यक्ष लखेश्वर देवांगन छत्तीसगढ़ से पधारे सनमाननीय अन्य अतिथि मार्गदर्शक श्री नीलकंठ देवांगन अवधेश जी देवांगन बनवारी लाल जी देवांगन रामअवतार जी देवांगन आदि विशेष निमंत्रित के रूप में उपस्थित रहेंगे समाज के गणमान्य नागरिक महिला पुरुष बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे कार्यक्रम में अन्य प्रांतों से भी निमंत्रित समाज बंधु उपस्थित रहेंगे समस्त समाज बंधुओं ने सपरिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपना तन मन धन पूर्वक सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के अध्यक्ष लखेश्वर देवांगन ने सभी से अपील किया है Iभोजन महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा I