नागपुर– राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग प्रतियोगिता का आयोजन चेन्नई 4 फरवरी से लेकर 6 फरवरी तक किया जा रहा है। इसकी कमान शहर के क्रिकेटर गुरुदास राऊत को कमान मिली है। इस प्रतियोगिता का उदघाटन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और पीसीसीआई के सचिव रवि चौहान करेंगे। इस प्रतियोगिता में देश की सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें महाराष्ट्र की टीमें भी होगी।
गुरुदास राऊत जो की भारतीय वायुसेना नागपुर में कार्यरत है और अगस्त 2019 में इंग्लैंड में हुए दिव्यांग टी 20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाडी है और इन्हे अभी टीम का कप्तान बनाया गया है।
महाराष्ट्र की टीम में गुरुदास राऊत ( कप्तान ) विनय यादव, सारंग चापले, लोकेश मरघडे, रविंद्र संते, कल्पेश गायकर, इरशाद खान, महफूज आलम, आनंद घोघलिया, नागेश इंगले शामिल है।