Advertisement
नागपुर- मुफ़्त शिक्षा के अधिकार ( RTE) अंतर्गत राज्य में 1,15,298 सीटों के लिए 2,94,106 दावे किए गए और वहीं अगर नागपुर की बात करें तो उसमें 6797 सीटों के लिए 31,304 आवेदन किए गए जो के एक सीट के लिए 4.5 के अनुसार आवेदन किए गए. जो के राज्य में अव्वल है.
उसी प्रकार पूना में 17,052 सीटों के लिए 63,293 दावे किए गए. जिसमें 3.5 के अनुसार दूसरे स्थान पर राज्य में पूना शहर से आवेदन प्राप्त हुए.
मार्च माह के दूसरे सप्ताह में ऑनलाइन प्रक्रिया की जाएगी लॉटरी घोषित की जाएगी, और उसके लिए पालकों को अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स खाली रखना होगा.
क्योंकि संदेश आने पर पालकों को ID पासवर्ड लेकर आदेश पत्र निकाल कर वेरिफ़िकेशन कमेटी के पास जाना होगा.