Published On : Mon, Mar 16th, 2020

वरिष्ठ नागरिकों को स्मार्ट कार्ड वितरित

नागपुर : पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड नागपुर के तत्वावधान मे राज्य परिवहन मंडल द्वारा बनाये गये वरिष्ठ नागरिकों के स्मार्ट कार्ड का वितरण रविवार को हुआ.

प्रमुख अतिथि मंच परिवार के वरिष्ठ संरक्षक मनोहरराव उदेपुरकर, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड थे.65 वर्ष पूर्ण किये वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया था उसके बाद परिवहन मंडल ने सभी के कार्ड उपलब्ध कर दिये थे. कार्ड का वितरण मनोहरराव उदेपुरकर के हस्ते किया गया. स्मार्ट कार्ड बनाने मे सहकारनगर ज्येष्ठ नागरिक मंडल के अध्यक्ष हुकूमचंद मिश्रीकोटकर ने विशेष सहयोग दिया.

Gold Rate
Monday 27 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,400 /-
Gold 22 KT 74,800 /-
Silver / Kg 90,900 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम का संचालन शुभांगी लांबाडे और आभार प्रदर्शन कल्पना सावलकर ने किया. कार्यक्रम मे प्रभाकर मानेकर, अशोक मेंढे, कुलभूषण डहाले, विनय सावलकर, प्रकाश उदापुरकर, शशिकांत बानाईत, प्रमोद शहाकार, प्रशांत भुसारी, रुपेश कहाते, किशोर कहाते, दिलीप सावलकर, सुरेन्द्र मानेकर, मधुकर नखाते, राजेन्द्र नखाते, नरेश मचाले, शांतिनाथ भांगे, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, राहुल महात्मे, दिलीप येरमल, सुरज जैन पेंढारी, नीलेश विटालकर, नितिन रोहणे, छाया उदापुरकर, प्रतिभा नखाते, आरती महात्मे, विभा भागवतकर, ज्योति भुसारी, ममता रणदिवे, प्रतिमा सावरकर, मनीषा सावलकर, मनीषा रोहणे, स्वाति महात्मे, प्रिया बंड, हेमलता गडेकर आदि उपस्थित थे.

Advertisement