राहुल मोटवानी पेशे से इवेंट मैनेजर है जो मेकोसाबाग निवासी है , समय क साथ साथ ये सोशल सर्विस भी करते है ,उन्होंने लोगों की तकलीफ देखि और देखा की लोग मेडिसिन की दुकान क चक्कर कट रहे पर उनको मास्क शोर्तज होने से मास्क नहीं मिल रहे ,
मास्क नहीं थे मार्किट में अवेलेबल तोह जुगाड़ करके अलग अलग दुकान से सोशल अवेयरनेस क लिए मुफ्त में किया मास्क वितरण का फैसला , राहुल ने अलग अलग जगह से 400 से ज्यादा मास्क खरीद किया और आज क ही दिन मास्क मिल जाने के बाद उन्होंने मुफ्त मास्क वितरण करने का फैसला किया . राहुल और उसकी दोस्त स्वाति तोलानी एक इमेज डिज़ाइन की जिसके जरिये उन्होंने लोगों को मुफ्त मास्क वितरण पे आमंत्रित किया , आज ये कैंप 3 घंटे के लिए रखा गया दोपहर 1 से 4 बजे वाला कैंप मास्क जल्दी खत्म होजाने क वजह से समय आधा घंटा पहले खत्म होगया . सभी लोग जो कोरोना वायरस से अपने सुरक्षा करना चाहते थे
उनको मिल गया मास्क और इससे तरह सभी लोगों को सेनेटरी उसे करनी की अपील की राहुल और उनकी टीम ने . राहुल इसके अलावा भी एंटी सुसाइड कैंपेन चलाते है जिसके जरिये लोगों को सुसाइड करने से रोका जाता है उनकी काउंसलिंग करते हर सुसाइड करने से रोकते है उन्हें ऐसे करीबन 500 से ज्यादा लोगों की जान बचा चुके है