Published On : Sat, Mar 21st, 2020

Coronovirus: जारी हुआ Whatsapp हेल्पलाइन नंबर

Advertisement

नागपुर – दुनियाभर में फैल रही Coronoavirus महामारी से बचाव के अभियान में सोशल मीडिया भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने Coronoavirus से जुड़ी गलत खबरों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है . इसके अलावा Facebook ने भी गलत विज्ञापनों को अपनी साइट से हटा दिया है . ऐसे में अब सरकार भी अब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है . वहीं अब सरकार ने लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर Coronoavirus हेल्पलाइन नंबर जारी किया है .  mygovindia के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार सरकार ने Whatsapp हेल्पलाइन नंबर 9013151515 जारी किया है . यह हेल्पलाइन नंबर आपको Coronoavirus से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया कराएगा . ट्वीटर पर जारी किए गए पोस्टर में सरकार ने लोगो से आग्रह किया है कि Coronoavirus की वजह से पैनिक होने की जरूरत नहीं है . इससे लड़ने में सरकार का साथ दें . आइए जानते है Coronoavirus को लेकर जारी किए गए Whatsapp हेल्पलाइन नंबर को कैसे उपयोग करें?

Whatsapp हेल्पलाइन नंबर को कैसे उपयोग करें?  

Gold Rate
07 April 2025
Gold 24 KT 88,800/-
Gold 22 KT 82,600/-
Silver / Kg - 89,800/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Whatsapp हेल्पलाइन नंबर 9013151515 का उपयोग करने के लिए आपको नंबर सेव करने के बाद केवल इस नंबर पर Hi लिखकर मैसेज करना है . इसके बाद आपके पास तुरंत एक मैसेज आएगा . जिसमें आपको A, B, C, D का ऑप्शन मिलेगा . इनमें किसी एक को टाइप करें और सेंड कर दें . इसके बाद आपको Coronoavirus से जुड़ी महत्वूपर्ण जानकारियां प्राप्त होंगी .

उदाहरण के तौर पर अगर आप A टाइप करके भेजते हैं तो इसमें आपको इस वायर के लक्षण से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई जाएगी . बता दें कि सरकार ने केवल Whatsapp हेल्पलाइन नंबर ही नहीं बल्कि Coronoavirus के लिए देशभर में टोल फ्री नंबर 1075 भी जारी किया है . इसके अलावा नेशनल हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 भी जारी किया गया है . वहीं सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक हेल्पलाइन जीमेल आईडी की भी सुविधा पेश की है . अगर आप Coronoavirus से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ncov.2019@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं

Advertisement
Advertisement