Published On : Wed, Apr 1st, 2020

कोरोना वायरस सें लड़ने के लिये रक्तदाताओं ने देशहित में किंया रक्तदान

Advertisement

नागपुर: कोरोना वायरस किं वजह सें विश्व में निर्माण हुई परिस्थिती कों ध्यान में रखते हुए देशहित में महाराष्ट्र कें नागपूर जिले कें कलमेश्वर तहसील कें काटोल रोड पर खुले नाट्य सभागृह में नगर परिषद कळमेश्वर एवं ब्राम्हणी, उडान फाऊंडेशन, कळमेश्वर कें संयुक्त तत्वाधान सें महाराष्ट्र राज्य सरकार कें क्रीडा एवं युवा कल्याण मंत्री श्री सुनिलजी केदार ईनकी प्रमुख उपस्थिती में, महाराष्ट्र राज्य रक्त संक्रमण परिषद कें सदस्य तथा “82” बार रक्तदान करने कां विक्रम करनेवाले डॉ. राजेश नाईक कें मार्गदर्शन में नगर परिषद किं अध्यक्षा सौ. स्मृतीताई ईखार, नगर परिषद किं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कु. स्मिताताई काले, सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, नागपूर, कें रक्तपेढी किं रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. वैशालीताई देवसरकार, समाजसेवक श्री संदीपजी महाकालकर, रक्तपेढी कें श्री राजेश पाटील, सौ. वेणूताई तुरणकर, श्री राजेश उप्पल्लवार, श्री दिनेश पन्नासे, श्री देवानंद गजभिये तथा अन्य मान्यवरो किं उपस्थिती में देशहित में आयोजित रक्तदान शिबीर में “86” रक्तदाताओ ने रक्तदान किंया

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,900 /-
Gold 22 KT 72,500 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस रक्तदान शिबीर कें सफलता कें लिए उडान फाऊंडेशन कें सर्वश्री प्रशांत ईखार, पिंटू निंबालकर, मनोज बगडे, नितीन गेडाम, राकेश सोनवणे, किशोर सोनुने, हरिष देशमुख, संतोष धापोडकर , प्रमोद डांगे, सचिन रंघुवंशी, विरु वाहने, अविनाश पाटील, मोहित गिरी, प्रतिक कोल्हे सहित अन्य मान्यवरोंने प्रयास किए .

Advertisement