Published On : Thu, Apr 2nd, 2020

कोरोना : कोई पाजिटिव नहीं मिला; मेयो, मेडिकल में 23 संदिग्ध भर्ती

Advertisement

नागपुर: कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव के मद्देनजर बरती जा रही सतर्कता का ही नतीजा है कि आरेंज सिटी में पिछले 2 दिनों में कोई भी मरीज पाजिटिव नहीं आया है. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है, लेकिन डाक्टरों ने राहत की सांस जरूर ली है. इस बीच बुधवार को मेयो और मेडिकल में 23 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. सभी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिये गये हैं. इस बीच मेडिकल में जिस संदिग्ध मरीज की मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

हालांकि पाजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हो रही है, लेकिन संदिग्ध मरीजों का सिलसिला जारी है. बुधवार को मेडिकल में 3 संदिग्ध लोगों को भर्ती किया गया. इनमें एक पुरुष व 2 महिलाओं का समावेश है. जबकि अन्य वार्डों में भर्ती करीब 10 मरीजों के नमूने लक्षण दिखाई देने के बाद भेजे गए. इस तरह मेडिकल के वार्ड 25 में नये व पुराने मिलाकर कुल 9 मरीज भर्ती हैं. इनमें 6 पुरुष व 3 महिलाओं का समावेश है. जबकि मेडिकल की 16 रिपोर्ट आनी बाकी है.

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पाजिटिव मरीजों पर लगातार नजर
मेडिकल की तरह ही मेयो में करीब 20 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया. सभी को अलग-अलग वार्ड में रखा गया है. डाक्टरों की टीम मरीजों के स्वास्थ्य पर लगातार रूप से नजर बनाए हुए है. मेयो में भर्ती लगभग पाजिटिव मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है, लेकिन इसमें से एक मरीज की हालत खराब हो गई है. डाक्टरों द्वारा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के संबंध में दवाइयां दी जा रही है. कुछ पाजिटिव मरीजों में शुगर की भी समस्या है. यही वजह है कि इनको स्वस्थ होने में ज्यादा वक्त भी लग सकता है.

Advertisement
Advertisement