गोंदिया : कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए गोंदिया- भंडारा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनील मेंढे ने पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से तथा व्यक्तिगत तौर अपनी 1 माह की वेतन राशि 1 लाख रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में दी है इस संबंध में उन्होंने 30 मार्च को पत्र लिखकर कहा है -इस महामारी से बचाव के लिए पूरे देश को एकजुटता के साथ आगे आने की जरूरत है।
संसद सुनील मेंढे ने दोनों जिलों की ग्राम पंचायतों हेतु 25 – 25 लाख सोंपे
कोरोना वायरस के संकट से निपटने हेतु सांसद सुनील मेंढे ने गोंदिया- भंडारा जिले की ग्राम पंचायतों हैतु 25 -25 लाख इस तरह कुल 50 लाख की राशि एमपी फंड से प्रदान की है। इस संदर्भ में गोंदिया- भंडारा जिलाअधिकारी को 27 मार्च को पत्र लिखकर खासदार स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम निधि से प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के तहत कीटनाशक व अन्य स्वास्थ्य उपकरण इस राशि निधि से खरीदने के निर्देश दिए हैं।
आमजन को भी चाहिए कि अपने आसपास साफ -सफाई रखें और घरों में रहें , घर से बाहर ना निकलें, शासन के आदेशों का पालन करें ऐसी अपील सांसद सुनील मेंढे की ओर से जारी की गई है।
रवि आर्य