Advertisement
नागपुर : कोरोना वायरस से फैली महामारी से गरीब वर्गों को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है. लॉक डाउन के कारण उनकी रोजीरोटी नही होने से उन्हें भोजन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
ऐसे में शहर की संयम स्वर्ण महोत्सव समिति इस नेक कार्य में पिछले 10 दिनों से करीब 800 लोगो को रोज शहर के विभिन्न इलाको के गरीबो को खाना खिलाकर अपना सामाजिक दायित्व निभा रही है.
इस अवसर पर पूर्व नागपुर के आमदार कृष्णा खोपड़े की प्रमुख उपस्थिति में संस्था के अनिल जैन, इन्द्रचंद जैन, राजु शर्मा, संजय वाधवानी, राज जैन, प्रीतम शर्मा, पीयूष जैन, राजेश ठाकुर, दर्पण जैन, उल्हास अग्रवाल, मनीष वलेचा, मीना जैन, गौरी शर्मा, शोभा जैन आदि इस कार्य मे जुटे हुवे है।