Published On : Wed, Apr 8th, 2020

गोंदिया में मोबाइल सैनिटाइजर वैन शुरू

पुलिस जवानों के सेहत की सुरक्षा जरूरी

गोंदिया : समूचा देश कोरोना वायरस की महामारी के संकट से जूझ रहा है जिस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी , पुलिस कर्मचारी यह अपनी ड्यूटी निभाते हुए संक्रमण ओर लोगों के बीच एक दीवार पर की भूमिका निभा रहे हैं , ऐसे कर्मवीरों की जान मालकीयत की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है लिहाजा गोंदिया पुलिस बल के द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के तरीके के रूप में अब.. मोबाइल सैनिटाइज़र वैन की शुरूआत की गई है।

Gold Rate
Friday 07 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,900 /-
Gold 22 KT 79,000 /-
Silver / Kg 96,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वैन में लगे शावर से निकलती है पानी के फुहारें
जो मोबाइल वैन सेवा के कार्य में लगायी गई है उसमें बताया जाता है कि दो पानी की टंकियां असेंबल कर लगाई गई है।
वैन में मौजूद एक टंकी में सेनिटाइजर भरा है जबकि दूसरी में शुद्ध पानी , इन दोनों टंकियों के ऊपरी हिस्से में 2 वाल्व दिए गए हैं और निचले सतह पर 2 टोटियां भी लगाई गई है तथा इस मोबाइल वैन की भीतरी छत के ऊपर पीवीसी प्लास्टिक पाइप लाइन बिछाई गई है तथा उसमें 2 साइड शावर दिए गए हैं , जिसमें न एयरप़ेशर सिस्टम के जरिए पानी की फुहारों छोड़ी जाती है और भीतर वैन में खड़ा पुलिस जवान चंद मिनट के भीतर सैनिटाइज और तरोताजा होकर बाहर आ जाता है , इस तरह पुलिस जवान पूरी तरह से खुद को वायरस से महफूज रख सकते है ।

सैनिटाइजर मोबाइल वैन सभी नाकाबंदी पॉइंट पर उपलब्ध रहेगी
इस सैनिटाइजर मोबाइल वैन को उन इलाकों में गश्त के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है जहां पुलिस जवानों की बड़ी संख्या में ड्यूटी लगाई गई है जैसे शहर थाना अंतर्गत आने वाले जयस्तंभ चौक , नेहरू चौक आदर्श सिंधी स्कूल निकट , सावरा टोली , मुर्री रोड , रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाल चौक , कुड़वा नाका , विशाल मेगा मार्ट (रेलटोली ), गोंदिया ग्रामीण थाना अंतर्गत आने वाले कारंजा t-point , फुलचुर नाका , पतंगा चौक और अंतरराज्यीय चेक पोस्ट जहां नाकाबंदी करते हुए हर वाहन‌ पर विशेष निगरानी रखने के लिए पुलिस जवान मुस्तैद है ऐसे महत्वपूर्ण स्थान जैसे तिरोड़ा थाना अंतर्गत देवहाड़ा – दवनीवाड़ा अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बोंडराणी , गंगाझरी बस स्थानक चौक , आमगाँव के अंतर्गत अंतरराज्यीय घाटमनी- लांजी रोड की माल्ही चेक पोस्ट , सालेकसा के तहत धान गिरनी चौक, लांजी- सखारीटोला रोड , गोरेगांव के अंतर्गत बस स्टॉप चौक, देवरी के अंतरराज्यीय सिरपुर चेक पोस्ट, डुग्गीपार थाना अंतर्गत सौंदड़ बार्डर, अर्जुनी मोरगांव अंतर्गत गौरीनगर चेकपोस्ट , केशौरी थाना अंतर्गत केशोरी टी- प्वाइंट चेकपोस्ट , नवेगांव बांध के तहत नवेगांवबांध टी-प्वाइंट चौराहा पर नाकाबंदी के साथ, हर गुजरने वाले वाहन और व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है ।

बुधवार 8 अप्रैल से शुरू की गई सैनिटाइजर मोबाइल वैन इन सभी नाकाबंदी पाइंट पर जाकर 4 घंटे तक कर्तव्य पालन हेतु लगाई जायेगी , इससे निश्चित तौर पर पोलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सेनिटाइज करते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु मदद होगी। जिला पुलिस प्रशासन ने 14 अप्रैल तक देशव्यापी लाक डाउन घोषित होने से नागरिकों को आवश्यक कार्य को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए , ऐसी अपील जारी की है।

रवि आर्य

Advertisement