Published On : Tue, Apr 14th, 2020

नागपुर में कोविड-19 के 9 नए मामले आने से मरीजों की कुल संख्या हुई 56, आधा दर्जन इलाके सील

Advertisement

नागपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अबतक नागपुर में आधा दर्जन इलाके सील किए जा चुके है। लेकिन नए पॉजीटिव मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है। मंगलवार को फिर से नए 9 संक्रमित मिलने से प्रशासन में खलबली मच गई है। इसी के साथ नागपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 56 पर पहुंच गई है।

मंगलवार को जो 9 मरीज पॉजिटिव पाए गए है इन्हें कुछ दिन पहले ही शहर के अलग अलग इलाकों में स्थित क्वारनटाइन सेंटर में रखा गया है। इन 9 पॉजीटिव में अधिकांश मरीज वह है जो शहर के सतरंजीपुरा में रहनेवाले नागपुर के पहले मृतक पॉजीटिव के संपर्क में आए थे। उल्लेखनीय है कि अबतक इस मृतक की चेन में 11 लोग पहले ही शामिल हो चुके है। अब और नए लोग जुड़ने से नागपुर की ये सबसे बड़ी कोरोना चेन बन गई है। इससे पहले दिल्ली से आए एक व्यापारी से जो चेन बनी थी उसमें 11 लोग पॉजीटिव मिले थे।

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को मुंबई के हॉटस्पॉट (संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्र) में शामिल वर्ली कोलीवाड़ा का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय लोगों से घरों में रहने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की। कोलीवाड़ा जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में निगरानी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन में लगे लाउडस्पीकर के जरिए देशमुख ने लोगों से लॉकडाउन के दौरान सरकार के निर्देशों की जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement