Advertisement
नागपूर- देश में और शहर में कोरोना को लेकर सभी सजग है. पुलिस,डॉक्टर,नर्सेस सभी अपनी ओर से नागरिकों की मदद में जी जान से जुटे हुए है. ऐसे में नागपूर का शुभ अग्रवाल जो की एक बच्चा है वह पिछले 28 दिनों से शाम 5 बजे थाली बजाकर और ‘ गो कोरोना गो ‘ की घोषणा देकर देश के प्रशासन के कर्मियों की हौसलाअफजाई कर रहे है. पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाली बजाने का संदेश दिया था.तभी से यह शुभ और उसके भाई उसका साथ दे रहे है. शहर के नागरिक अचंबित है इनकी देशभक्ति को लेकर .