नागपूर – नागपुर के बीकन स्काउट गाइड ओपन ग्रूप द्वारा हमेशा राष्ट्रीय आपदा में सेवाकार्य किया जाता है , इस बार भी ग्रुप लीडर अशोक बोंडादे के मार्गदर्शन में ग्रुप द्वारा संचालित Covid – 19 प्रोजेक्ट के अंतर्गत 7 अप्रैल, 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को करीबन 300 जरूरतमंद परिवारों तक बीकन ग्रोसरी किट पहुंचाई गयी .
Covid – 19 प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्रूप के सभी रोवर, रेंजर और यूनिट लीडर्स इन्होंने मिलकर कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर बनाये करीबन 5000 मास्क जरूरतमंद लोगों को वितरित किये , साथ ही घर मे रहे, सुरक्षित रहे ऐसा सन्देश भी दिया है.
इस कोविड 19 प्रोजेक्ट के लिए भारत स्काउट्स व गाईड्स स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) महाराष्ट्र स्टेट किशोरी शिरकर , नागपुर के माध्यमिक शिक्षणाधिकारी तथा नागपुर स्काऊट & गाईड के जिल्हा मुख्य आयुक्त डॉ.एस.एन.पटवे , जिल्हा चिटणीस घनश्याम बारापात्रे , जिल्हा आयुक्त (स्काऊट) अरुण तल्हार, जिल्हा आयुक्त (गाईड) विनिता बावर इन्होंने भरपूर सहयोग किया .