Advertisement
नागपूर– वाठोडा अंतर्गत प्रभाग 26 के स्वामी नारायण मंदिर बस स्टॉप के सामने का फुटपाथ पूरी तरह से मनपा द्वारा होर्डिंग, निर्माण कार्य करके बंद कर दिया गया है. जिसके चलते आये दिन पैदल राहगीरों को आने जाने में तकलीफों का सामना करना पड़ता है.
समाजसेवी गौरव गुप्ता ने बताया कि फुटपाथ बन्द करना दुर्घटना को आमंत्रित करने जैसा है इसे मनपा प्रशासन जल्द से जल्द खोले . जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को आने जाने मे समस्याओं का सामना न करना पड़े.