कोरोना संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी में संपुर्ण एक ओर लाकडाऊन है. जिसमें डाक्टर, नर्सेस, पुलीस, सफाई कर्मचारी के साथ साथ अन्य सरकारी अर्ध सरकारी कर्मचारी रात दिन मेहनत कर कोव्हिड 19के संक्रमण को रोकने में लगे है. इनमेंसे अनेक कव्हिड योद्धाओं को सुरक्षाकवच (बीमा)दिया गया है.
इसी कोव्हिड 19के संक्रमण से बचने के लिये गांव गांव घर घर अनाज वितरण तथा गैस सिलेंडर वितरकों की सेवा भी महत्व पुर्ण है. शासकिय राशन वितरक को गांव के प्रत्येक राशन कार्ड व्यक्ती को राशन आपुर्ती करना है.
इस बीच जिसके पास राशन कार्ड नही ऐसा व्यक्ती भी भूखा ना रहे इसलिये बिना राशनकार्ड धारक को भी अनाज देना पडता है. ऐसे मे सरकार द्वारा राशन आपुर्ती हो रही है फिर भी इस वितरण में तिन चार प्रकार प्रक्रिया से गुजरते समय कोरोना कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है, इसी प्रकार गैस सिलेंडर वितरकों का हाल है.
सुबह से शाम तक घर घर जाकर गैस सिलेंडर वितरण करते समय भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है ऐसे में राशन तथा गैस सिलेंडर वितरकों को भी सुरक्षा कवच के रूप मे बीमा का कवच दिये जाने की मांग काटोल तहसील राशन वितरक तथा गैस सिलेंडर वितरकों द्वारा की गयी है.