नागपूर– नागपूर यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज स्थित यूनिवर्सिटी के होस्टल को कल 8 तारीख को प्रशासन के आदेश अनुसार क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया जा रहा था, लेकिन वहां पर छात्रावास में रहने वाले छात्रों के सामान सभी रूम में पहले से थे.
जब यह वैश्विक आपदा आई तो सभी छात्र छात्रावास में ही अपने सामान को छोड़ कर घर चले गए थे . लेकिन प्रशासन के आदेश आने पर छात्र विद्यापीठ प्रशासन द्वारा छात्रों के रूमो के ताले तोड़कर उनके सामान को इधर उधर रखा जा रहा था.
जिसकी सूचना मिलने पर तुरंत एनएसयूआई हरकत में आयी और वहां जाकर निरीक्षण किया. वहां जाकर कर्मचारियों और अधिकारियों से अनुरोध किया कि पूरे सामान का पंचनामा हो, वीडियो रिकॉर्डिंग हो, और सामान को सही रूप से सील करके अच्छे से रखा जाए.
इस अनुरोध को विद्यापीठ प्रशासन ने मानते हुए वहां पर सभी चीज की व्यवस्था की, साथ ही साथ एनएसयूआई द्वारा छात्रों के सामान को सही रूप से रखने के लिए सामग्री भी उपलब्ध कराई गई. इस दौरान एनएसयूआई की तरफ से महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष अभिषेक वर्धन एवं कांग्रेस कमेटी के प्रमोद सिंह ठाकुर वहां पर उपस्थित थे और इनकी मौजूदगी में हीं सामान को ठीक से रखा गया.