Published On : Fri, May 22nd, 2020

कोविड १९: सिरोवा ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में रूपए १.५ लाख की मदद दी

Advertisement

नागपुर: कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन (सिरोवा) के बैनर तले, महारत्न कोल इंडिया लिमिटेड के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने आज (२१/०५/२०२०) को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) राहत कोष में क्रमशः एक लाख व पचास हज़ार रुपए की राशि वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सहायता स्वरूप दी ।

१.५ लाख रुपए की धन राशि को रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वेच्छा से एकत्र किया है । दोनों राहत कोषों के लिए चैक सिरोवा के पदाधिकारियों ने नागपुर के कलेक्टर श्री रवीन्द्र एच ठाकरे, आई.ए. एस. को सौंपे ।

Gold Rate
18 April 2025
Gold 24 KT 95,900 /-
Gold 22 KT 89,200 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वैश्विक महामारी के दौरान विभिन्न चुनौतियों के बावजूद महारत्न पब्लिक सेक्टर के वरिष्ठ नागरिक सदस्यों ने राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए इस योगदान को दिया है । यह फंड एस.ई.सी.एल. के पूर्व निदेशक वित्त के मार्गदर्शन में एकत्र किया गया है । चैक हैंड ओवर करते समय श्री कोमवार के साथ श्री एस.के. जगनानिया, श्री डी.सी.गुप्ता, श्री कुलकर्णी, श्री सायरे मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement